Sister
दीदी तो मां जैसी होती है और उसका प्यार ममता ही होती है उसकी डाँट पापा जैसी उसकी सलाह दादा जैसी वो हमजोली भी दोस्त जैसी होती है उसकी बातें बिल्कुल मेरे मन जैसी होतीं हैं और उससे दूरी कुछ ग्रहन जैसी होती है अखिर जो सबकुछ पूरा कर दे जिसमें हर रिश्ता हो वो बहन ही तो होती है मेरी दीदी भी मुझे माँ जैसी लगती है। With love :) Your brother ...
Maa ki blessings humera tumhare sath hai😊🤱🤗❤️.
ReplyDeleteTouching lines.. beautiful poem😊
ReplyDelete