Story of every hosteler
- Get link
- X
- Other Apps
अरे ! दीवाली आ रही है ,
जो सौगात में मेरे लिए छुट्टियां ला रही है
मतलब इन छुट्टियों में मुझे घर जाना है ,
मां के हाथों का बना खाना मुझे फिर से खाना है ,
मुझे जल्द ही घर जाना है ।।
रुको ! ज़रा उंगलियों पर बचे दिन गिन तो लूं ,
रुको ! ज़रा गंदे कपड़े चुन तो लूं ,
मां पापा के घोसले में मुझे फिर से चहचहाना है ,
मुझे जल्द ही घर जाना है ।।
अब तो बस एक ही दिन बचे हैं जाने में ,
पर अभी तो चौबीस घंटे हैं उस पल के आने में ,
ये घर भी ना! कितना सुंदर फसाना है,
मुझे जल्द ही घर जाना है । ।
ये सफर भी बड़ा अजीब है बीतता ही नहीं ,
पर ये भी है इस सफर से ज्यादा कोई और सफर रीझता भी नहीं है ,
पहुंचते ही घर के आंगन की महक में खो जाना है ,
मुझे जल्द ही घर जाना है ।।
मां मिलेंगी, पापा मिलेंगे
और ना जाने कितनी ही बातें होंगी,
हर इक पल को मुझे यादों की गठरी में फिर से भर लाना है ,
बस बहुत जल्द ही मुझे घर जाना है ।।
- smriti tiwari (meri lekhani se)
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Aane wali hai diwali
ReplyDelete